Friday, September 10, 2010

दुनीया भीखारी नजर आती हैं


Yuva kavi sammelan @ hotel chanra inn, johpur.
where i read my latest poem..

दुनीया भीखारी नजर आती हैं

ये बेतरतीबी कुछ एहसास कराती हैं।
दील मे बदलाव की एक लौ जलाती है॥

ये बदलाव मुझ मे नहीं सब मे लाना हैं।
ये दर्द भरी हकीकत मुझे नहीं सुहाती है॥

हर कदम पर मेरा दील कचोट सा जाता हैं।
हर राह धड़कन को राग नया सुनती हैं॥

देखता हु जब कभी झूठन उठाते भीखारी को।
मेरी आत्मा भी भीखारी बन जाती हैं॥

सब को खाते देख होटल पर ।
मेरी भूख और बढ़ जाती है॥

पर जब रोक नहीं पाता हु खुद को ।
झूठन को खाने की याद आती है॥

देखता हु पहले सबका चेहरा ।
मुझे दुनीया खुद भीखारी नजर आती हैं॥

लोग भले भीखारी लगे।
पर झूठन मुझे बुलाती हैं॥

में भीखारी क्यों दुनीया बदलू ।
जब झूठन ही मेरी भूख मीटाती है॥

पर लगता है कोई सोच रहा है।
गर ऐसा हैं तो यही मुझे शाबाशी हैं॥

तेरा भीखारी बन ना व्यर्थ नहीं गया डंडी ।
गर ये कविता जरा भी बदलाव लाती हैं॥

[j[)]
06/09/10

Monday, May 31, 2010

रास्ते


   ~ ::  रास्ते  ::~ 

रास्तों से सभी निकलते हैं रास्ते  
चलने के वास्ते ही बनते हैं रास्ते

हमराह नहीं संग तो क्या हुआ 
किसी के लिए कहाँ तरसते है रास्ते 

कहीं छाया तो कहीं धुप हैं 
हैं परवश पर कहाँ रुकते है रास्ते 

किसी के आने से तो किसी के जाने से 
किसी के बदलने से बदलते हैं रास्ते 

कभी हँसते तो कभी रोते हैं 
कभी चिड़ियों से चहकते हैं रास्ते 

रास्ते भी तेरे जैसे हैं  "Dandy'.
ना चलके भी पल पल सरकते हैं रास्ते 

[j[)]
20/05/2010

JODHPUR B.ED. TIME PHOTOS 03

Samrat Ashoka Park camp photo

PRETTY BOY



Barby Girl to khub suna hoga aapne.
Chalo ab ek baar pretty Boy bhi sun liya jaye.

you can also improve your listening skill
listening english songs with lyrics. Lets try.

Monday, April 26, 2010

BADLAAV

social camp @ pal balaji temple,
when i read my poem ... "BADLAAV"


   BADLAAV







IF YOU ARE A CELIBATE

social camp @chopasani collage
when i read my poem.. IF YOU ARE A CELIBATE

IF YOU ARE A CELIBATE

JODHPUR B.ED. TIME PHOTOS 04

Whole B.Ed. Classs  Group A Camp photo

TERE NAINA


MY NAME IS KHAN

It was the first movie, watched by me in a theater.
And also there were so many other fantastic reasons that movie.
I love it.

Dukhta Hai Dil


दुखता है दिल

समझू जो तुझे इतनी ताकत कहा है.
दुखता है दिल तुने कितना सहा है.

छोटा सा दिल है मेरा छोटी सी दुनिया.
कैसे संभालू इसमें लाखो की खुशिया.
तू मिल गयी अब नहीं कुछ रहा है.
दुखता है दिल तुने कितना सहा है.

सताया है तुझे मैंने कितना रुलाया है.
भूल जाओ फिर से तुने बहुत भूलाया है,
जहा भी तू है वही मेरा जहां है
दुखता है दिल तुने कितना सहा है.

तेरी एहमियत तो खुदा भी नहीं जानता.
जानता तो खोकर तुझे गलती अपनी मानता.
खुशनसीब हु पाकर पर तेरी जगह वहा है.
दुखता है दिल तुने कितना सहा है.

[j[)]
23/04/2010
'We will begin a new life , a life of full trust, care and responsibility. Hope you will cooperate me to create a new definition of friendship."